Life Changing Story In Hindi !! Motivational Story Hindi

Life Changing Story In Hindi – जीवन में कभी-कभी हमें ऐसी कहानियां मिलती हैं जो हमारे दिल को छू जाती हैं और हमें नए दृष्टिकोण देने में सक्षम होती हैं। यह कहानी एक आदमी की है, जिसे अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण पल मिला जिसने उसके सोचने का तरीका बदल दिया। उसने एक अनूठी चुनौती का सामना किया और उसने उसे अपनी जिंदगी में एक नया मोड़ देने का साहस किया। इस कहानी में हैरतअंगेज घटनाएं और अनदेखी बातें हैं, जो पढ़ने वाले को जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रेरित करेंगी।

एक Businessman को काफी लॉस उठाना पड़ा तो उसने उधार पैसे लिए ब्याज पर और जिससे पैसे दिए थे उसको दे नहीं पा रहा था और पैसे मांगने वाला एक दिन भी रुक नहीं रहा था पैसे मांगने वाला आदमी बूढ़ा था और उसे बिजनेसमैन की बेटी हासिल करनी थी शादी करनी थी

 इसलिए बूढ़े आदमी ने कहा कि मैं सारा कर्ज माफ कर दूंगा अगर तुम अपनी बेटी की शादी मुझसे करवा दो बिजनेसमैन मना कर दिया तो बूढ़े आदमी ने एक और ऑफर रखा की एक काम करते हैं जिसमें एक छोटी सी पोटली में दो पत्थर डालूंगा एक वाइट होगा और ब्लैक होगा 

 बिजनेसमैन को बेटी को उसे पोटली में से निकालने हैं 

अगर वाइट निकल गया तो सारा कर्ज माफ कर दूंगा और शादी भी नहीं करनी पड़ेगी अगर ब्लैक निकल गया तो अपनी बेटी की शादी मुझसे करनी पड़ेगी बाप और बेटी दोनों तैयार हो गए पूरे गाँव को इकट्ठा कर मुखिया भी वहां पर देख रहा था पत्थर जमीन से पोटली में डालें और लड़की ने देख लिया कि उसे बूढ़े आदमी ने दोनों ही पत्थर ब्लैक डाले हैं और ब्लैक पत्थर का मतलब हुआ की कर्ज माफ लेकिन शादी करनी पड़ेगी 

अगर लड़की गेम खेलने से मना कर दे तो शादी तो बच जाएगी लेकिन आप का कर्ज माफ नहीं होगा और अगर दोनों ही पत्थर निकाल के उसे इंसान की बेइज्जती कर दे तो वह आदमी कभी ना कभी बदला जरूर लगा इसलिए लास्ट ऑप्शन था कोई पत्थर  निकालो जो की ब्लैक ही निकलेगा और कर्ज माफ के साथ में उसकी शादी करनी पड़ेगी 

लड़की से गेम खेला उसने एक पत्थर निकाला और एक्टिंग करके ग्राउंड पर गिरा दिया और वह पत्थर नीचे गिरे बहुत सारे ब्लैक और वाइट पत्थर में मिल गया और बोली मेरे से गलती से गिर गया लेकिन एक काम करते हैं दूसरा पत्थर भी पोटली से निकाल करके चेक कर लेते हैं 

अगर पोटली में से वाइट निकला तो मैंने जो उठाया था वो ब्लैक था और अगर ब्लैक निकला तो वो  वाइट था जब उस लड़की ने पोटली से पत्थर निकला तो वो ब्लैक निकला और यह पूरा गांव देख रहा था मुखिया भी देख रहा था कि माफ हो चुका है और शादी में नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि पत्थर जो उठा के नीचे गिरा दिया गलती से इसे कहते हैं Tuff Situation में चालाकी से दिमाग चलाना तो बिना एक 

Life Changing Story In Hindi

एक Businessman बीच पर बैठा था उसने एक मछवारे से पूछा इतनी मछली पकड़ने में आपको कितना वक्त लग जाता है 

मछवारा बोला  ज्यादा नहीं थोड़ा ही लगता है बिजनेसमैन बोला तुम थोड़ी देर और फिशिंग करके और मछली क्यों नहीं पकड़ लेते इससे आपको ज्यादा पैसा कमा लोगे

मछुआरा और फिश क्यों इतनी काफी है ना तो Businessman बाकी के टाइम क्या करते मछुआरा बाकी के टाइम वाइफ बच्चों और दोस्तों के साथ में टाइम स्पेंड करता हूं शराब पर तो मजे करता हूं गिटार बजाता हूं नाच गाना चलता है पार्टी होती है फिर सो जाता हूं

 बिजनेस में तुम ज्यादा फिशिंग करके पैसे कमाओ और उसे बोर्ड खरीद लो जिससे और ज्यादा फिश पकड़ पाओगे कम वक्त में इस तरह से एक और वोट ले लो और इस तरह से तुम अपनी टीम बना लो अपना काम दूसरों को भी सीखना वह आपके लिए काम करेंगे कंपनी सेटअप कर लो एक प्रोडक्शन प्लांट बना दो फिश की पैकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंट्रोल कर सकोगे और एक सिटी के अलावा दूसरी सिटीज में भी अपनी ब्रांचेस खोल दो मछुआरा शांत रहा और बोला उसके बाद 

बिजनेसमैन उसके बाद क्या एक बीच हाउस खरीद लेना और फैमिली के साथ को दारू पार्टी म्यूजिक और जल्द से चलते रहेंगे मछुआरा बट यह तो मैं अभी भी करता हूं बिजनेसमैन उसके बाद कुछ बोल नहीं पाया फिर उसने भी फिशिंग Man के साथ रहना शुरू कर दिया ये कहानी हमे सिखाती है 

आप कुछ भी कर रहे हो आप पता करो कि उसके बाद क्या वह क्यों पाना है वह क्यों करना है 

एक बार एक लड़का अमीर बनना चाहता था और वह गुरुजी से कहता है कि कोई काम बताओ जिससे मैं बहुत कमा सकूं गुरुजी उसे एक जगह जहां पर बहुत सारी कंकर पड़ी थी और कहां की इन सारी कंकड़ में से एक कंकड़ ऐसी है जो किसी भी चीज को सोने में बदल सकती है 

और उसे कंकर की पहचान है कि वह थोड़ी सी गर्म होगी बाकी सारी ठंडी होगी जो ले लो अपनी हर चीज को सोने में बदल देने वाली कंकर वह कम पर लग गया रोज एक-एक कंकड़ हाथ में लेटा था दो-तीन सेकंड गम है या नहीं चेक करता और समुद्र में फेंक देता है ताकि वह बाकी कंकड़ में ना मिल जाए 

एक महीना कर रोज घंटे घंटे लगा दिया 2 महीना 3 महीने 4 महीने लगा दिया अब उसकी स्पीड बन चुकी थी लेकिन साथ में वह ध्यान से कंकड़ को परख नहीं रहा था उसकी फटाफट से कंकड़ को हाथ में लेकर समुद्र में फेंकने की हैबिट बन चुकी थी

 क्योंकि उसके जल्दी से कंकड़ को फेकने की आदत बन चुकी थी तो उसने उसे गर्म कंकर को भी समुद्र में फेंक दिया और फेकते  ही उसने जोर से अपने सर पर मार कर चिल्लाकर पछतावा कर कि मैं यह क्या कर दिया हर चीज को सोने में बदल देने वाली कंकड़ को भी फेंक दिया


ठीक इसी तरह हर दिन को हल्के में लेने से यह आपकी हैबिट बन जाती है और जिस दिन मौका आता है उसे भी इसी आदत की वजह से गलती से उसको भी हल्के में ले लेते हैं फिर बाद में होता है पछतावा  इसलिए  हर कंकर को ध्यान से पर को यानी कि हर दिन को महत्वपूर्ण  समझो कोई एक दिन कोई एक कंकड़ आपकी जिंदगी को सोने में बदल सकता है

Life Changing Story In Hindi

एक पिता अपने बेटे के साथ में रेस्टोरेंट में खाना खाने जाता है और नोटिस करता है रेस्टोरेंट की हालत बहुत खराब है खाना भी टेस्टी नहीं था बेटा-पिता से कहता है कि हम कितने गरीब हैं और कितनी मेहनत करते हैं उनके पास ही होटल है चाहे तो कितना बड़ा कर सकते हैं लेकिन यह कर नहीं रहा है

रेस्टोरेंट में मेहनत क्यों नहीं कर रहा है खाना खाकर बिल पे करते वक्त ऑनर से लापरवाही का कारण पूछा तो मालिक बोलै इसमें इतनी कमाई नहीं है लोग आते ही नहीं है इसलिए हम इसपर ध्यान ही नहीं देते है और न ही इन्वेस्ट करते हैं हमारी कमाई एक ट्रक चलती है उससे हो जाती है

लड़के के पिता ने ट्रक सामने ही देखी और चुपके से उसे ट्रक का इंजन ऐसा खराब कर दिया कि वह ठीक हो ही ना पाए ठीक ३ साल बाद बेटा बहा से जा रहा होता है तो वो देखता है रेस्टोरेंट खड़ा हो गया है और क्या शानदार उसका लुक है बेटे ने रेस्टोरेंट के ऑनर से बात करें कि इतना सब कुछ कैसे हुआ

 तो उसने बोला कि मेरी कमाई एक ट्रक चलती थी और मे रेस्टोरेंट पर बिल्कुल ध्यान देता ही नहीं था लेकिन पता नहीं किस कारण से वह ट्रक खराब हो गई और उसे कोई ठीक कर ही नहीं पाया इसलिए पैसे कमाने के लिए मजबूरन मैंने  रेस्टोरेंट पर ध्यान दिया और पता चला कि होटल मैनेजमेंट और बिजनेस करना मेरे अंदर था

 मेरी अंदर कि अबाज थी मैंने पूरे रेस्टोरेंट का रंग रूप बदल गया और मेरे पांच शहरों में होटल खोल दिए बहा मैंने वहां मैनेजर बैठा दिया आज मैं उसे ट्रक से 50 गुना ज्यादा कमाता हूं दोस्तों आपकी जिंदगी की वह कौन सी ट्रक है जो आपका टैलेंट और अंदर की आवाज से दूर कर रही है 

Stories – 5

एक इंसान को डॉक्टर बन ना था लेकिन एक डॉक्टर की तैयारी करने में जो मेहनत लगती है उसे मेहनत में मजा नहीं आता उसने हर जगह रिश्वत दिए पास हो गया डॉक्टर बनने तक सेटिंग चलाई सर्टिफिकेट पा लिया डॉक्टर बन गया हॉस्पिटल खोल दिया उसके पास में एक्सीडेंट का Case आया जो कि सीरियस था 

ऑपरेशन उससे मैनेज नहीं पाया क्योंकि उसने तैयारी करी नहीं थी  उसके हाथ से एक बहुत बड़ी गलती हो गई  उसे उस चीज का एहसास हुआ लेकिन तब तक पेशेंट की डेथ हो गई थी वह नकली डॉक्टर बहुत पछताया यह करके 

उसके डॉक्टर बनने के सारी फ़ैटेंसी बही उतर गयी उसके फादर बहार खड़े थे जब डॉक्टर उनसे बोलै में आपके बेटे को बचा नहीं सका तो पता चला उसके पिता ही सारे उन लोगों में से एक इंसान थे जिसने रिश्वत ली थी फादर को कर्म का फल मिला तो डॉक्टर को शॉर्टकट लेने का नतीजा मिला 

शॉर्टकट से मिली कामयाबी एक दिन संभाल नहीं पाओगे इसलिए तैयारी करो

Success के लिए क्या है जरूरी 👈

 उठो बढ़ो या जब तक नहीं रुको👈

Believe Your Self !! शरीर में जोश भर देगी ये कहानी 👈

Inspirational Story of Personal Growth👈

कुछ लोग हमेशा परिस्थितियों  को ही दोष देते है👈

Youtube
Facebook
Instagram

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Chat On Whatsapp
1
Hello
Hello 👋
May I help you?